सूडान में बम धमाका
बाल बाल बचे प्रधानमंत्री
काहिरा:- सूडान की राजधानी खार्तूम में हमदोक के काफिले को निशाना बनाते हुए बम धमाका किया, जिसमे प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक बाल बाल बचे। धमाके के बाद हमदोक परिवार ने प्रधानमंत्री के सुरक्षित होने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेशक अली बशित ने कहा, " पीएम की कार में विस्फोट हुआ है। लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंची है। फिलहाल पीएम को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।