काबुल में धमाके और हिंसा की बीच अफगानिस्तान में बने दो राष्ट्रपति
अशरफ गनी और अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने ली शपथ
काबुल:- अफगानिस्तान में सोमवार को भारी उथल पुथल रही। जहां एक ओर अशरफ गनी के शपथ ग्रहण समारोह में चंद कदम पर दो धमाके हुए, वहीं देश के पूर्व मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला ने भी स्वयं को राष्ट्रपति घोषित कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान दोनों के समर्थकों में हिंसा भी हुई।