उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइलें


दक्षिण में बढ़ा तनाव


सियोल:- दक्षिण कोरियाई सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार शाम तीन मिसाइलें दागी है। यह एक सप्ताह के अंदर दूसरा परीक्षण है। इन मिसाइलों को दक्षिण हैमग्यान प्रांत सोंदोक इलाके से उत्तर पूर्व दिशा में दागा गया था। दक्षिण कोरिया के सरकार ने बताया कि इन तीन मिसाइलों में दो मिसाइल बैलेस्टिक मिसाइल है, जिन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।


जापान का दावा, बैलेस्टिक मिसाइल है


उधर जापान ने दावा किया है कि यह मिसाइलें बैलेस्टिक भी हो सकती है। हालांकि इन मिसाइलों का कोई हिस्सा जापानी क्षेत्र में नहीं गिरा है।